हरितालिका तीज के दिन परिवार पर टूटा गम, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की
हाइलाइट्स
- सर्पदंश से 34 वर्षीय धर्मेंद्र भुइयां की मौत
- हंटरगंज थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव की घटना
- इलाज के लिए गया ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत
- मृतक मजदूरी कर चलाता था परिवार
- पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में मातम
विस्तार
हंटरगंज (चतरा), 27 अगस्त।
तीज के दिन जहां सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रख रही थीं, वहीं चतरा जिले में सर्पदंश ने एक सुहागन का सिंदूर उजाड़ दिया।
घटना हंटरगंज थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत अंतर्गत भोजपुर गांव की है। सोमवार देर शाम गांव निवासी 34 वर्षीय धर्मेंद्र भुइयां शौच के लिए घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान एक विषैले सांप ने उनके हाथ में काट लिया।
परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में ही धर्मेंद्र की मौत हो गई।
मृतक अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी मीना देवी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना से गांव में मातम छा गया है।
इधर जिप सदस्य प्रतिनिधि बेचन पासवान और ग्रामीण परिजनों को ढांढ़स बंधा रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।