Tuesday, August 26, 2025
Homeक्राइमरांची में बड़ा हादसा, चलते ऑटो पर गिरा पेड़, चालक की...

रांची में बड़ा हादसा, चलते ऑटो पर गिरा पेड़, चालक की मौत, तीन सवारी बाल-बाल बचे

तुपुदाना-खूंटी रोड पर हादसा, तीनों सवारी बाल-बाल बचे

बारिश और तेज हवाओं के बीच दसमाईल चौक पर हुआ हादसा, मृतक की पहचान अश्विन लकड़ा के रूप में

हाइलाइट्स (Highlights):

  • रांची के तुपुदाना-खूंटी रोड पर चलते ऑटो पर गिरा पेड़
  • 30 वर्षीय ऑटो चालक अश्विन लकड़ा की मौके पर मौत
  • ऑटो में पीछे बैठे तीनों यात्री सुरक्षित
  • दो दिन पहले नामकुम में भी पेड़ गिरने से दो युवकों की मौत
  • सड़क किनारे खड़े सूखे पेड़ों से लगातार बना है खतरा

विस्तार

रांची- राजधानी रांची के तुपुदाना-खूंटी मुख्य सड़क स्थित दसमाईल चौक के पास शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। अचानक सड़क किनारे खड़ा एक विशालकाय आम का पेड़ चलते ऑटो पर गिर पड़ा। हादसे में 30 वर्षीय ऑटो चालक अश्विन लकड़ा, निवासी दसमाईल, की मौके पर ही मौत हो गई।

ऑटो की सवारियां सुरक्षित

घटना के समय ऑटो तुपुदाना से खूंटी की ओर जा रहा था। ऑटो चालक आगे की सीट पर और पीछे तीन यात्री बैठे थे। अचानक पेड़ गिरने से ऑटो चालक दब गया, जबकि पीछे बैठे सभी यात्री सुरक्षित बच गए।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना पाकर खरसीदाग ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को बाहर निकालकर रिम्स अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद चालक को मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

लगातार हादसों का खतरा

गौरतलब है कि दो दिन पहले नामकुम में भी सड़क किनारे पेड़ गिरने से दो युवकों की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे खड़े पुराने और सूखे पेड़ हादसों का कारण बन रहे हैं और प्रशासन को समय रहते इन पर कार्रवाई करनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular