हाइलाइट्स (Highlights):
- चंपाई सोरेन ने प्रेस वार्ता कर हेमंत सरकार पर साधा निशाना
• कहा – बड़े पैमाने पर आदिवासियों से छीनी जा रही है जमीन
• सरकार का दमन अब और नहीं सहेंगे, आदिवासियों की जमीन की होगी रक्षा
• नगड़ी के ग्रामीणों से मिलकर तय करेंगे आगे की रणनीति
• “एक इंच भी जमीन अब किसी आदिवासी से नहीं छीनने देंगे” – चंपाई सोरेन
विस्तार :
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने आज प्रेस वार्ता कर हेमंत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि झारखंड में लगातार बड़े पैमाने पर आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है।
चंपाई सोरेन ने चेतावनी देते हुए कहा –
“अगर यही हाल रहा तो झारखंड के आदिवासी अनाथ हो जाएंगे। सरकार जितना भी दमन करे, अब किसी आदिवासी की जमीन का एक इंच भी नहीं छिनने देंगे।”
उन्होंने ऐलान किया कि पूरे झारखंड में आदिवासियों की छीनी गई जमीन को मुक्त कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे जल्द ही नगड़ी के ग्रामीणों से मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे।
ज्ञात हो कि आज सुबह रिम्स-2 विवाद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया था। उनके आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
दरअसल, चंपाई सोरेन ने रविवार को हल चलाओ अभियान और रोपा-रोपो अभियान के तहत नगड़ी जाकर विरोध करने का ऐलान किया था, लेकिन उससे पहले ही उन्हें नजरबंद कर दिया गया।