शैक्षणिक संस्थानों के 200 मीटर दायरे में मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश
विस्तार
हजारीबाग- हजारीबाग समाहरणालय सभागार में नार्कोटिक्स कोऑर्डिनेशन सेंटर (NCORD) की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मादक पदार्थों की रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर गहन चर्चा की गई। अधिकारियों को इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई
बैठक के दौरान जिले में मादक पदार्थों की तस्करी, उत्पादन एवं अवैध कारोबार पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों से कहा गया कि जिले में इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ तुरंत और कड़ी कार्रवाई की जाए।
स्कूल-कॉलेज के पास बिक्री पर रोक
बैठक में सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए कि किसी भी विद्यालय अथवा शैक्षणिक संस्थान के 200 मीटर की परिधि में मादक पदार्थों की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित होनी चाहिए। इसके लिए नियमित निगरानी और कड़े कदम उठाने पर जोर दिया गया।