रांची- मारंग गोमके जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम, मोराबादी में आयोजित राज्य स्तरीय जवाहरलाल नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का मंगलवार को विधिवत समापन हुआ। राज्य शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता ने स्कूली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का बड़ा मंच प्रदान किया।
इस प्रतियोगिता में जिलास्तरीय मुकाबले जीतकर आई विभिन्न आयु वर्ग की टीमें शामिल हुईं। इनमें अंडर-15 बालक वर्ग, अंडर-17 बालक वर्ग और अंडर-17 बालिका वर्ग की टीमें मैदान में उतरीं और शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
विजेता टीमें
- अंडर-15 बालक वर्ग – खूंटी
- अंडर-17 बालक वर्ग – खूंटी
- अंडर-17 बालिका वर्ग – सिमडेगा
समापन समारोह
समापन समारोह में झारखंड सरकार के पर्यटन, खेलकूद एवं युवा विभाग के मंत्री सुदिव्य सोनू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के तौर पर रांची विधायक सी.पी. सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह और राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन भी शामिल हुए।
श्रद्धांजलि
खेल प्रतियोगिता के समापन के बाद गुरुजी शिबू सोरेन और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सभी ने 2 मिनट का मौन रखा।