गिरिडीह – गिरिडीह जिले में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। नगर थाना क्षेत्र के बरगंडा साईं मंदिर स्थित छठ घाट के पास झाड़ियों में देर रात एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह निवासी रोहित के रूप में हुई है।
शराब पिलाने के बाद लोहे की रॉड से हत्या
सूचना पर नगर और मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने देर रात तीन युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि रोहित से अनबन के चलते उन्होंने हत्या की योजना बनाई थी।
युवकों ने पुलिस को बताया कि वे रोहित को अपने साथ छठ घाट के पास झाड़ियों में ले गए, वहां उसे शराब और बीयर पिलाई और फिर लोहे की रॉड से पीछे से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
गुमशुदगी दर्ज थी, शव से आ रही थी बदबू
जानकारी के अनुसार, रोहित 15 अगस्त से लापता था। परिवार ने मुफ्फसिल थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। शव मिलने पर ऐसा प्रतीत हुआ कि यह दो दिन पुराना है और शव से बदबू भी आ रही थी।
परिजनों ने लगाया साजिश का आरोप
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोगों से पुराने विवाद और दुश्मनी के चलते रोहित की हत्या करवाई गई है। उसकी मां ने बताया कि छह माह पहले गांव में झगड़े के दौरान कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की थी और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी।
वहीं, रोहित के भाई अमन कुमार ने दावा किया कि रोहित का प्रेम प्रसंग गांव के ही दिलीप पासवान की बेटी से था, जिसकी शादी हो चुकी थी। शादी के बाद रोहित ने संबंध तोड़ दिए थे, लेकिन दिलीप पासवान और उसके परिवार से लगातार धमकियां मिल रही थीं। परिजनों ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत ही रोहित की हत्या करवाई गई है और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।