Friday, October 17, 2025
Homeखबर स्तम्भPutin–Zelensky Meeting : रूस-यूक्रेन शांति वार्ता की तैयारी, ट्रंप ने किया बड़ा...

Putin–Zelensky Meeting : रूस-यूक्रेन शांति वार्ता की तैयारी, ट्रंप ने किया बड़ा एलान

वॉशिंगटन। रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से जारी युद्ध को खत्म करने की कोशिशें अब तेज होती दिख रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से मुलाकात के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति की संभावना देखकर वे बहुत खुश हैं और जल्द ही पुतिन और ज़ेलेंस्की की मुलाकात होगी।

व्हाइट हाउस में हाई लेवल मीटिंग

सोमवार को वॉशिंगटन में ट्रंप और ज़ेलेंस्की के बीच बैठक हुई, जिसमें जर्मनी, फ़्रांस, ब्रिटेन और यूरोपीय आयोग के नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी पर चर्चा हुई, जिसे अमेरिका और यूरोपीय देशों के सहयोग से आगे बढ़ाने पर सहमति बनी।

ट्रंप का सोशल मीडिया पोस्ट

बैठक के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति की संभावना से सभी उत्साहित हैं। उन्होंने इसे संघर्ष समाप्त करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।

पुतिन और ज़ेलेंस्की की मुलाकात तय

ट्रंप ने जानकारी दी कि बैठक के बाद उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कॉल किया और अब पुतिन व ज़ेलेंस्की की मुलाकात की तैयारी शुरू हो गई है। यह मुलाकात किसी तय जगह पर होगी और इसके बाद तीनों देशों (रूस, यूक्रेन और अमेरिका) के बीच त्रिपक्षीय वार्ता होगी।

शांति प्रक्रिया की दिशा में कदम

ट्रंप ने कहा कि लगभग चार साल से जारी इस युद्ध को खत्म करने के लिए यह एक अच्छा और शुरुआती कदम है। उन्होंने शांति बहाल करने की प्रक्रिया में सहयोग देने वाले उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ का आभार भी व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular