जयपुर- राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता का ताज इस बार मनिका विश्वकर्मा के सिर सजा। मूल रूप से गंगानगर, राजस्थान की रहने वाली मनिका वर्तमान में दिल्ली में मॉडलिंग करती हैं। अब वह इस साल के अंत में थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
मिस यूनिवर्स राजस्थान से राष्ट्रीय खिताब तक
मनिका विश्वकर्मा इससे पहले मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब जीत चुकी हैं। राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जीत के बाद उन्होंने खुशी जताते हुए अपने मेंटर्स और समर्थकों का आभार व्यक्त किया।
मनिका ने क्या कहा?
अपनी जीत के बाद मनिका ने कहा –
“मेरी यात्रा गंगानगर से शुरू होकर दिल्ली तक पहुंची। इस सफर में आत्मविश्वास और साहस सबसे बड़ी ताकत रहे। प्रतियोगिता सिर्फ एक मंच नहीं है, बल्कि यह एक दुनिया है, जो व्यक्ति के चरित्र और व्यक्तित्व का निर्माण करती है। मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की।”
जूरी और पूर्व विजेता की प्रतिक्रिया
प्रतियोगिता की जूरी सदस्य और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने मनिका की जीत पर बधाई देते हुए कहा –
“प्रतियोगिता बेहद कठिन थी लेकिन हमें योग्य विजेता मिल गई हैं। यह मेरे लिए खास पल है क्योंकि यह मेरी 10वीं वर्षगांठ भी है। मुझे पूरा विश्वास है कि मनिका मिस यूनिवर्स में भारत का मान बढ़ाएंगी।”
वहीं, मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 की विजेता रिया सिंघा ने कहा –
“मनिका ने 50 अन्य प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर देते हुए यह ताज जीता है। अब वह थाईलैंड में 130 देशों की प्रतिभागियों के बीच भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मैं उन्हें ढेरों शुभकामनाएं देती हूं।”