नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए एक्सिओम-4 अंतरिक्ष मिशन के पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक लंबी और रोचक बातचीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को इस मुलाकात का लगभग 10 मिनट का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा किया।
गगनयान मिशन के लिए बहुमूल्य अनुभव
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने शुक्ला से कहा कि उनका अनुभव भारत के गगनयान मिशन के लिए बहुमूल्य होगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को भविष्य में 40-50 अंतरिक्ष यात्रियों के समूह की आवश्यकता होगी। इस पर शुभांशु शुक्ला ने बताया कि गगनयान मिशन को लेकर दुनिया भर में उत्साह और रुचि दिखाई दे रही है।
पीएम मोदी का सवाल और शुक्ला का जवाब
वीडियो में पीएम मोदी ने शुक्ला से उस “होमवर्क” के बारे में भी पूछा, जो पिछली बातचीत के दौरान उन्हें सौंपा गया था। पीएम ने मूंग और मेथी से जुड़े प्रयोगों का जिक्र किया। इस पर शुक्ला ने कहा कि मिशन के दौरान उनके साथी अंतरिक्ष यात्री उनसे मजाक में हस्ताक्षर करवा लेते थे और कहते थे कि “जब आपका गगनयान मिशन जाएगा तो हमें जरूर न्योता देंगे।”
अंतरिक्ष में भोजन सबसे बड़ी चुनौती
ग्रुप कैप्टन शुक्ला ने बातचीत में बताया कि अंतरिक्ष स्टेशन पर भोजन एक बड़ी चुनौती है। सीमित जगह और महंगे उपकरणों के कारण वहां कम से कम जगह में अधिक कैलोरी और पोषण पैक करना पड़ता है। इसके लिए लगातार नए प्रयोग किए जा रहे हैं।
गगनयान को लेकर बढ़ता उत्साह
शुक्ला ने कहा, “जहां भी गया, जिससे भी मिला, सभी बहुत खुश और उत्साहित थे। सबसे बड़ी बात यह थी कि सभी को भारत के अंतरिक्ष अभियानों की जानकारी थी। कई लोग ऐसे भी मिले जो मुझसे ज्यादा गगनयान मिशन को लेकर उत्साहित थे और पूछ रहे थे कि यह मिशन कब शुरू होगा।”