चतरा: हंटरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांडेपुरा स्थित प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप रविवार शाम लगभग चार वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब युवक तालाब में बंशी से मछली मार रहा था।
मृतक की पहचान पांडेपुरा के स्टाईली नगर निवासी राजू भारती (22 वर्ष), पिता रामुतार भारती के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, हल्की बारिश के बीच अचानक वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आने से राजू की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर समाजसेवी जयनारायण भारती ने तुरंत हंटरगंज थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर एएसआई अजय कुमार महतो एवं पांडेपुरा पिकेट पिकेट प्रभारी शिव शंकर गोप दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक छानबीन की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेक सदर अस्पताल चतरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों के मुताबिक मृतक युवक की शादी मात्र एक वर्ष पूर्व हूई थी। घटना के वक्त घर के सभी सदस्य़ जंगल गए हुए थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिचनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव का महौल गमगीन हो गया है। इधर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत मद के तहत मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।