रांची- झारखंड के पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी ) अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को लेकर उठा विवाद अब सुप्रीम कोर्ट तक पुहुंच गया है। उच्चतम न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश बी. आर. गवई, जस्टिस के. विनोद चंद्रन और जस्टिस एन. वी. अंजरिया की पीठ सोमवार को इस मामले पर सुनवाई करेगी।
इस मुद्दे पक कई याचिकाएं दायर की गई हैं, जिनमें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की याचिका भी शामिल है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि डीजीपी की नियुक्ति प्रक्रिया में निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया गया और यह पूरी तरह नियमाविरुद्ध है।