Monday, August 11, 2025
Homeखबर स्तम्भबीजेपी ऑफिस के पास दर्दनाक सड़क हादसा: बच्ची समेत तीन की मौत

बीजेपी ऑफिस के पास दर्दनाक सड़क हादसा: बच्ची समेत तीन की मौत

रांची। हरमू स्थित बीजेपी कार्यालय के पास आज एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक मासूम बच्ची और दो महिलाएं शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर सवार एक परिवार जा रहा था, तभी तेज़ रफ्तार इनोवा कार ने सामने से ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सड़क पर दूर जा गिरी। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि बीजेपी ऑफिस के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था लंबे समय से अव्यवस्थित है और इसको लेकर प्रशासन से कई बार शिकायत की जा चुकी है।

पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular