झारखंड पत्रकारिता के गुरु, वरिष्ठ पत्रकार और रांची प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय हरिनारायण सिंह की स्मृति में रविवार को रांची प्रेस क्लब सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रांची प्रेस क्लब के सदस्य, पत्रकार और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभा में मौजूद सभी लोगों ने स्व. हरिनारायण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल सोरेन ने घोषणा की कि रांची प्रेस क्लब के सभागार का नाम स्वर्गीय हरिनारायण सिंह के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने हरिनारायण सिंह के साथ बिताए अपने अनुभव और यादों को मीडिया के साथ साझा करते हुए उन्हें झारखंड की पत्रकारिता का स्तंभ बताया।