रांची के हिंदपीढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को भट्टी चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली डीएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।
दिनदहाड़े हुए इस फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है। अपराधियों की तलाश जारी है।