हजारीबाग: टीम कंट्री रोड्स फिल्म के बैनर तले बनी सामाजिक संदेश से ओतप्रोत लघु फिल्म “सुरुजमुखी” का प्रीमियर शो 6 अगस्त को विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार गुप्ता ने की।
फिल्म प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) चंद्र भूषण शर्मा ने फिल्म की सराहना करते हुए इसे समाज के प्रति एक महत्वपूर्ण संदेशवाहक बताया। उन्होंने निर्देशक सुमित कुमार सिन्हा को उनके सराहनीय प्रयास के लिए “शांति उपेंद्र फाउंडेशन फॉर डेवलपमेंट इनेशियेटिव” के तहत ₹1,00,000 का चेक प्रदान किया।
निर्देशक सुमित कुमार सिन्हा ने कहा:
“यह सम्मान हमारे लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम इस पुरस्कार राशि का सदुपयोग करते हुए आने वाले समय में और भी बेहतर और समाजोपयोगी फिल्में बनाएंगे।”
फिल्म से जुड़े कलाकार और टीम बेहद उत्साहित
फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में नजर आए मुकेश राम प्रजापति, राकेश बाबू, विशाल कुमार, अनुपम कुमार, श्वेता भारती, संतोष रॉय, आलोक यादव और मिथलेश कुमार।
वहीं फिल्म की निर्माण टीम में सूरज कुमार, प्रतीक, श्रीकांत डूबे और सुभी तन्वी की भी अहम भूमिका रही। सभी कलाकारों और टीम सदस्यों ने प्रीमियर के बाद खुशी और उत्साह व्यक्त किया।