नेमरा- झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। यहां उन्होंने दिवंगत नेता के आवास पर जाकर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की और ढांढ़स बंधाया।
राज्यपाल ने कहा:
““शिबू सोरेन जी का जीवन जनजातीय अस्मिता, अधिकार और सामाजिक उत्थान को समर्पित रहा। वे जनसेवा और संघर्ष के प्रतीक थे तथा सदैव समाज को जागरूक करने हेतु प्रयासरत रहे। उनका संपूर्ण जीवन आदिवासी समुदाय और वंचित वर्गों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।””
“राजनीतिक और सामाजिक जगत की अपूरणीय क्षति” – राज्यपाल
“राज्यपाल गंगवार ने कहा कि दिशोम गुरु का निधन केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र की बड़ी क्षति है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार को इस कठिन घड़ी में संबल एवं धैर्य प्रदान करने की कामना की।”
जब संवाददाताओं ने राज्य की वर्तमान स्थिति पर सवाल किया तो राज्यपाल ने कहा:
“झारखंड सरकार अच्छा काम कर रही है। विकास और जनसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक प्रयास दिख रहे है”