Tuesday, August 26, 2025
Homeझारखंडबड़ी रेल दुर्घटना टली ! गिरिडीह में सलैया स्टेशन के पास पटरी...

बड़ी रेल दुर्घटना टली ! गिरिडीह में सलैया स्टेशन के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी

गिरिडीह- गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया स्टेशन के समीप पहाड़पुर में गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। सुबह करीब 9 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ा नुकसान होते-होते बच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी काफी देर से सलैया स्टेशन के पास खड़ी थी। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते इसका इंजन मालगाड़ी को खींच नहीं पा रहा था। स्थिति को संभालने के लिए रेलवे प्रशासन ने एक दूसरा इंजन बुलवाया, ताकि मालगाड़ी को आगे धकेला जा सके।

लेकिन दूसरा इंजन जरूरत से ज्यादा तेज गति से पहुंच गया और खड़ी मालगाड़ी से सीधे टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मालगाड़ी के कई डिब्बे आगे खिसकते हुए पटरी से उतर गए। संयोगवश, उस समय मौके पर कोई अन्य ट्रेन नहीं थी, जिससे एक बड़ा रेल हादसा टल गया।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के तकनीकी कर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए और मालगाड़ी को पुनः पटरी पर लाने का कार्य शुरू कर दिया गया। फिलहाल घटनास्थल पर मरम्मत और राहत कार्य चल रहा है। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की चूक को रोका जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular