गढ़वा— गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड स्थित मडरा गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों ने सुनील पासवान नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुनील पासवान किसी कार्य से गांव के बाहर गया था, तभी पहले से घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने उसे निशाना बनाया और गोली मार दी। गोली लगते ही सुनील मौके पर ही गिर पड़ा। स्थानीय लोग उसे तत्काल अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही कांडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों की पहचान तथा गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।