चतरा : झारखंड लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित परीक्षा में चतरा जिले के पांच होनहारों ने सफलता का परचम लहराया है। इन युवाओं ने न केवल अपने माता-पिता का सपना पूरा किया, बल्कि पूरे जिले को भी गौरवान्वित किया है।
सबसे पहले बात करते हैं चतरा शहर के लाइन मुहल्ला निवासी अमरदीप राज कि जिन्होने DSP के पद पर सफलता पाई है। रैंक 26 प्राप्त कर अमरदीप कुमार ने जिले को गौरवांवित किया है। अमरदीप, अशोक साहू जी के सुपुत्र हैं। उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता के संघर्ष और अपनी मेहनत को दिया।
दूसरी सफलता सिमरिया प्रखंड के कसारी गांव के खुर्शीद अंसारी को मिली है उन्होंने प्रशासनिक सेवा में स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने रैंक 78 हासिल की है और यह साबित कर दिया कि सच्ची लगन से कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं।
तीसरी सफलता की बात करें त पत्थलगड़ा प्रखंड के बरवाडीह गांव निवासी प्रियंका भारती को मिली। ये बीडीओ पद के लिए चयनित हुई हैं। प्रियंका, विशेश्वर कुशवाहा जी की पुत्रवधू हैं और उन्होंने महिलाओं के लिए प्रेरणा का नया उदाहरण पेश किया है।
चौथी सफलत कि बात करें तो इटखोरी के लेम्बोडी गांव से सुरेश रविदास के सुपुत्र ने भी BDO पद के लिए चयन पाकर गांव और जिले का नाम रोशन किया है।
पांचवी सफलता सदर प्रखंड के ग्राम रक्सी निवासी मोहम्मद नदीम के सुपुत्र तजईन साकिब जी ने भी इस परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले की प्रतिभा को राष्ट्रीय पटल पर रखा है।”
“इन सभी अभ्यर्थियों ने सफलता का मूलमंत्र बताया—कड़ी मेहनत, ईमानदारी और माँ की दुआएं। चतरा अब प्रशासनिक सेवा में इन होनहारों के रूप में अपनी नई पहचान बनाने को तैयार है।