Saturday, July 26, 2025
Homeझारखंडग्राम रक्सी के तजईन साकिब का JPSC में चयन, क्षेत्र में खुशी...

ग्राम रक्सी के तजईन साकिब का JPSC में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

चतरा : झारखंड एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस जेपीएससी परीक्षा 2025 के परिणामों में चतरा जिला के ग्राम रक्सी निवासी तजईन साकिब ने सफलता हासिल किया है। इनके पिता मोहम्मद नदीम के साथ-साथ पूरा गांव और शहर तजईन की सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

तजईन साकिब की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रक्सी में हुआ। यहां उन्होंने कक्षा 8वीं तक पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने हाई स्कूल की शिक्षा कार्तिक उरांव मेमोरियल हाई स्कूल, उंटा मोड़ से पूरी की। इंटरमीडिएट की पढ़ाई करीम सिटी इंटर साइंस कॉलेज, जमशेदपुर से की। फिर उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली से स्नातक और परास्नातक की डिग्री प्राप्त की। 

उनकी इस ऐतिहासिक सफलता से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरा गांव और समाज गर्व से भर उठा है। तजईन की यह उपलब्धि सीमित संसाधनों में बड़ा सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक जीवंत उदाहरण है।

पिता मोहम्मद नदीम ने भावुक अंदाज़ में कहा कि मेरे पास अल्फ़ाज़ नहीं है कि  बता सकुं कि आज मेरा सीना गर्व से कितना चौड़ा है। तजईन ने दिखा दिया कि अगर इरादे नेक और मजबूत हों, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती। आज उसकी सफलता न सिर्फ हमारे परिवार की, बल्कि पूरे गांव और समाज की जीत है। मैं चाहता हूं कि वो प्रशासन में रहते हुए गरीबों, मजलूमों और बेसहारा लोगों की आवाज़ बने और समाज सेवा को ही अपना मक़सद बनाए। 

गांव में मिठाइयाँ बाँटी गईं, लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने तजईन की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया। यह सफलता उन तमाम छात्रों के लिए एक रोशनी की किरण है, जो साधनों की कमी के बावजूद बड़े सपने देखते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular