गुमला- गुमला से हृदयविदारक घटना सामने आई है। ये घटना गुमला के डुमरी प्रखंड का है। यहां साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना को अंजाम देने वाले शक्स की उम्र 13 साल है और वो नाबालिक है।
मामले की जानकारी होने पर पीड़िता की मां ने डुमरी थाना में केस दर्ज करा दिया है। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए है आरोपी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा दिया है। ज्ञात हो कि प्राथमिकी के अनुसार घटना 19 जुलाई की है।