Friday, July 25, 2025
Homeखबर स्तम्भजिम्स अस्पताल मेडिकल कॉलेज के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टर के बीच...

जिम्स अस्पताल मेडिकल कॉलेज के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टर के बीच बेसिक लाइफ सपोर्ट का दिया गया प्रशिक्षण

गिरिडीह : भंडारीडीह रोड स्थित स्थानीय होटल में जिम्स अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज कोलकाता द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट को लेकर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षित ग्रामीण डॉक्टर को सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित । प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर विशेषज्ञ एवं अतिथि डॉ सोन्सो दास एवं डॉ सुदर्शना चटर्जी उपस्थित थे।

इस  प्रशिक्षण शिविर की जानकारी देते हुए ग्रामीण चिकित्सक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ संजय यादव ने बताया कि यह प्रशिक्षण उन तमाम प्रैक्टिशनर को दिया जा रहा है जो गांव-गांव में जाकर मरीजों का प्राथमिक उपचार करते हैं।

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से यह बताया गया कि किस तरह हार्ट अटैक आने से मरीज को तत्काल राहत दिया जा सकता है। इसको लेकर न सिर्फ बताया गया बल्कि प्रैक्टिकल के माध्यम से भी करके दिखाया गया कि किस तरह से इसका लाभ मरीज को तुरंत मिल सकता है। वही कोलकाता से आई डॉक्टर सुदर्शना चटर्जी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण डॉक्टर के द्वारा जो सुविधा दी जाती है उसे और भी अच्छी तरह से दे सके जिसको लेकर सभी को बेसिक लाइफ सपोर्ट का ट्रेनिंग दिया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अगर किसी मरीज को दिक्कत ज्यादा है तो उस समय बेसिक लाइफ सपोर्ट के जरिए उसे अस्पताल तक पहुंचाया जा सकता है इस प्रशिक्षण शिविर में डॉक्टर मनोज यादव डॉक्टर जय कृष्णा सिंह, डॉक्टर फारूक अंसारी, डॉक्टर लक्ष्मण दास, डॉक्टर संतोष लाल, सहित लगभग 120 ग्रामीण डॉक्टर  मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular