Thursday, July 24, 2025
Homeखबर स्तम्भअवैध रूप से चोरी से बिजली जला रहे, 10 के विरुद्ध एफआईआर

अवैध रूप से चोरी से बिजली जला रहे, 10 के विरुद्ध एफआईआर

विद्युत प्रमंडल के सहायक अभियंता ने दर्ज कराया  मामला

चतरा- सदर थाना में मंगलवार को अवैध रूप से चोरी से बिजली जला रहे 10 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। जिनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है उनमें मारवाड़ी मोहल्ला निवासी अर्जुन प्रसाद, जयकुमार जायसवाल, मेन रोड निवासी रविंद्र प्रसाद, योगेंद्र कुमार, मो शहबाज, धमनियां गांव निवासी जगधारी साव, अमन कुमार, जयराम साव, सोनू कुमार व उंटा गांव निवासी चिंतामन दांगी का नाम शामिल है। विद्युत प्रमंडल के सहायक अभियंता सत्यदेव प्रसाद ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular