हंटरगंज (चतरा):- हंटरगंज प्रखण्ड के वशिष्ठ नगर जोरी थाना अंतर्गत घंघरी गांव में एक व्यक्ति ने अपने साला पर घर को आग लगाने के अलावा मारपीट सहित दुकान से रुपया निकालने का आरोप लगाया है। घंघरी निवासी अजय कुमार मिस्त्री ने कहा कि देर रात्रि वो अपने घर में सोए हुए थे, उसी समय आचनक उनका साला और अज्ञात तीन से चार लोग उनके घर में पहुंचे।उसके बाद साला और उनके दोस्तों ने जीजा का हाथ और पैर बांध दिया साथ ही उनके मुंह में कपड़ा बांध कर पास में रखे दुकान के गला से 1,70,000 रुपया निकाल लिए।
इसके बाद जीजा के साथ आए लोगों ने मारपीट किया और तेल छिडककर दुकान और घर को आग के हवाले कर दिए। जब जीजा के पिता जी उठे और विरोध किए तो उक्त लोग बाइक से भाग निकले तब सभी ग्रामीण इकट्ठा हुए । हालांकि जब पत्रकार ने इस मामला में अजय के साला के पास संपर्क साधना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
इस मामले में थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। पुलिस हर एक पहलु पर बारीकी से जांच कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार घरेलू विवाद को लेकर पत्नी के द्वारा महिला थाना चतरा में प्राथमिकी दर्ज भी करवाई गई है, जिसका मामला अभी लंबित है। बताया जा रहा है कि एक माह पूर्व पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद पत्नी अपने मायके चली गई थी और अभी भी वहीं रह रही है।