Tuesday, August 26, 2025
Homeखबर स्तम्भजर्जर सड़क के निर्माण में हो रही देरी के विरोध में भाकपा...

जर्जर सड़क के निर्माण में हो रही देरी के विरोध में भाकपा माले ने किया विरोध प्रदर्शन

गिरिडीह-  जिला अंतर्गत पचम्बा फोर लेन, पचम्बा रेलवे पुल रोड, न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन रोड, डांडीडीह रेलवे पुल, दुखिया महादेव रोड, चैताडीह सदर अस्पताल मेन गेट के सामने पचम्बा बाईपास रोड सहित कई प्रमुख सड़कों की जर्जर स्थिति और निर्माण कार्यों में हो रही देरी को लेकर भाकपा (माले) की टीम ने जेपी चौक में किया जोरदार विरोध प्रदर्शन।

माले नेता राजेश सिन्हा के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में लोगों ने जे.पी. चौक में प्रतिनिधि, प्रशासन और संबंधित विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गिरिडीह के आम नागरिक लंबे समय से इन सड़कों की बदहाल स्थिति से परेशान हैं। लेकिन प्रतिनिधि, विभाग और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। प्रदर्शन करते हुए नौशाद, मजहर, निशांत, चुन्नू, एकराम, इम्तियाज ने कहा कि इन सड़कों की मरम्मत और निर्माण में हो रही देरी दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही है। जिससे लोगों का जीवन संकट में है। उपरोक्त लिखे हुए सभी रोड में बहुत दिक्कत है सभी रोड जर्जर हो गई है।

भाकपा माले ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इन सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा वही मौके पर नौशाद आलम,इम्तियाज, तबारक एकराम,चुन्नू, निशांत भास्कर, मजहर, शहबाज, कैफ़ी अमन, गांधी, गुफरान, अकरम आलम, रियाज, सोनू, विवेक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular