-
दंपति की दिलेरी से लूटने से बचा पैसा
-
लूटेरो का उड़ीसा नंबर का बाइक बरामद
-
बाइक के नंबर व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की टोह में जुटी पुलिस
विस्तार
चतरा- शहर के मेन रोड में सोमवार को दिनदहाड़े लूट की कोशिश कि गई। हालांकि भुक्तभोगी दंपति की दिलेरी के कारण लुटेरों की मंसा पूरी नहीं हो पाई। बताया जाता है कि शहर के दीभा मोहल्ला निवासी विपिन कुमार प्रधान अपनी पत्नी पूनम प्रधान के साथ चतरा के SBI मुख्य शाखा से एक लाख रुपए की निकासी कर वापस घर लौट रहे थे। एक लाख रुपये पूनम देवी एक थैले में रखकर बाइक के पीछे बैठी थी।
बाइक जैसे ही अव्वल मोहल्ला में डॉ एनएन मंडल के क्लिनिक के पास पहुंची। एक बाइक पर सवार दो युवक विपिन प्रधान की बाइक को ठोकर मार कर गिरा दिया। एक अपराधी विपिन प्रधान की पत्नी पूनम प्रधान से उनका थैला छीनने लगा। वह सड़क पर गिरी पड़ी थी लेकिन थैला नहीं छोड़ी। तब तक विपिन प्रधान मामला समझ चुके थे। वह अपनी बाइक को गिरा हुआ छोड़ कर अपराधी पर टूट पड़े। यह नजारा देख आसपास के दुकानदार भी दौड़े। लोगों को आता देख एक अपराधी पुरानी कचहरी की सड़क की ओर से भाग निकला। जब तक लोग उसका पीछा करते वह कहीं गायब हो गया। जबकि दूसरा अपराधी अपराधियों के पीछे-पीछे चल रहे दूसरे बाइक सवार अपराधियों की बाइक पर बैठकर फरार हो गया।
लोगों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधी की छुट्टी हुई बाइक को जप्त कर सदर थाना लाया। सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि जप्त बाइक उड़ीसा नंबर की है। इसका मालिक भी उड़ीसा का ही बताया जा रहा है। सवाल ये उठता है कि दंपत्ति जब बैंक से एक लाख निकाल कर आ रहे थे। तो अपराधीयों को कैसे पता चला? अगर वो बैंक में मौजूद थे तो उनका सीसीटीवी फुटेज जरुर बैंक में मिलना चाहिए।