Wednesday, October 15, 2025
Homeखबर स्तम्भपिपरवार कोयलांचल के शिवालयों में सावन की पहली सोमवारी पर उमड़ी श्रद्धालुओं...

पिपरवार कोयलांचल के शिवालयों में सावन की पहली सोमवारी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पिपरवार :पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आस पास के ग्रामीण इलाकों में सोमवार को सावन माह की पहली सोमवारी पर कोयलांचल क्षेत्र के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। बचरा चार नंबर चौक स्थित जय बाबा सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर प्रांगण में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। श्रद्धालु मंदिर प्रांगण जाकर विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। इस दौरान भगवान भोलेनाथ के जयकारे से पूरा इलाका गूंज उठा।

बचरा शिव मंदिर प्रांगण में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर जलाभिषेक किया। जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसको लेकर मंदिर कमेटी के द्वारा विशेष तैयारी की गई थी। इधर बेंती शिव मंदिर के प्रांगण में सावन माह के पहली सोमवारी पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। वहीं मंदिर समिति के द्वारा पूरे मंदिर प्रांगण में सावन माह के अवसर पर झंडा लगाया गया।

इस दौरान श्रद्धालु भक्त मंदिर प्रांगण जाकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और जलाभिषेक किया। साथ ही क्षेत्र की अमन चैन और खुशहाली की प्रार्थना की। इस मौके पर मंदिर समिति के सभी लोग मौजूद थे।इधर बचरा चार नंबर चौक स्थित जय बाबा सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर के प्रागंण में देर शाम को मंदिर समिति के द्वारा सभी श्रद्धालुओं के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया।पिपरवार के बचरा,बेंती,राय,बिलारी,राय कोलियरी सहित कोयलांचल क्षेत्र के सभी शिवालियों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular