चतरा : सदर अस्पताल चतरा में अधिसूचित नए उपाधीक्षक डॉक्टर पंकज कुमार ने पदभार पूर्व उपाधीक्षक डॉक्टर मनीष लाल से लिया । पदभार ग्रहण लेते ही इन्होंने अस्पताल के लंबित कार्यों को अविलंब पूर्ण कराने की बात कही और मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कर्मियों को टीमवर्क के साथ कार्य करने को निर्देशित किया । मरीज को किसी भी प्रकार का समस्या होने पर प्रत्यक्ष रूप से संपर्क कर सकते हैं । पदभार ग्रहण करते ही सदर अस्पताल के सभी वार्डो का निरीक्षण किया और साफ सफाई पर ध्यान देने हेतु आदेशित किया । इस अवसर पर डॉक्टर आशीष कुमार , डॉक्टर अजहर , डॉ प्रवीण , डॉ अरविंद , कांग्रेस नेता ओमप्रकाश पाठक ,नीरज कुमार , दिलेर खान , समरेश कुमार लिपिक , अरुण सिंह , राजेश कुमार , नसीम अंसारी एवं सभी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे ।