- सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह ने सदर थाना में दिया आवेदन
- दो दिन पूर्व साइबर अपराधी जिले के वर्तमान व निवर्तमान उपायुक्त के नाम पर भी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कर रहे थे फर्जीवाड़ा
विस्तार
चतरा- चतरा सांसद कालीचरण सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे की मांग की जा रही है। सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि किसी साइबर अपराधी के द्वारा उनके फोटो का गलत इस्तेमाल कर फेसबुक पर उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना कर लोगों से सहयोग राशि की मांग की जा रही है। सांसद कालीचरण सिंह ने लोगों से ऐसे साइबर फ्रॉड से बचने की अपील किया है। सांसद ने कहा कि लोग ऐसे किसी भी फ्राड के झांसे में नहीं आएं।
ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व ही जिले के वर्तमान उपायुक्त कृर्तिश्री जी व निवर्तमान उपायुक्त रमेश घोलप के नाम से भी फर्जी फेसबुक आईडी बना कर लोगों से ठगी का प्रयास किया गया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने आम लोगों से ऐसे साइबर अपराधियों से बचने की अपील किया था।
सांसद कालीचरण सिंह ने कहा है कि यदि किन्हीं व्यक्ति को उनके नाम पर किसी अनजान नंबर एवं नाम पर काल, मैसेज या व्हाट्सएप संदेश प्राप्त हो, तो उसे नजरअंदाज करें। ऐसे किसी भी संदेश या कॉल में मांगी गई जानकारी, दस्तावेज़ या आर्थिक लेन-देन संबंधी अनुरोध को गंभीरता से नही लें। इस तरह कि किसी भी गतिविधियों की जानकारी स्थानीय थाना या उन्हें या उसके जिला प्रतिनिधि विनय सिंह को दें। ताकि आरोपी व्यक्ति या नंबर के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके। इस मामले में सांसद के जिला प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह ने सदर थाना में अज्ञात साइबर अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए आवेदन भी दिया है।