चतरा- चतरा जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड के अंतर्गत स्थित जमरी कर्बला मैदान का एक मामला सामने आया है।जहां पेड़ पर लटकता शव मिला है। लटके शव पर पशु चराने वाले कि पड़ी नजर। युवक की पहचान कान्हाकला निवासी सीताराम सिह के छोटे पुत्र गोपाल सिह के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलते ही राजपुर थाना प्रभारी दलबल के साथ घटना स्थल पहुँचे।मृतक के परिजन व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुँच दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। इस मामले से ग्रामीण में भय का माहौल बना हुआ है। राजपुर पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल चतरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिवार वालों को रो-रो का बुरा हाल है।
पेड़ से झूलता मिला युवक का शव,प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हत्या कर आत्महत्या का दिया गया है रूप
RELATED ARTICLES