गिद्धौर-उपरटोला निवासी नागिन दांगी पिता (टेको महतो) तथा मंटू कुमार पिता (रोहन दांगी) शुक्रवार के करंट के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों व परिजनों के तत्परता से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए स्थानीय किलिनिक लाया गया। नागिन दांगी को माथे में चोट लगी जिससे इलाज किया गया। साथ ही मंटू कुमार को इलाज कर बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। बताया गया नागिन दांगी तथा मंटू कुमार दोनों चचेरे भाई छत पर लगे पानी टंकी में पानी है कि नहीं देख रहे थे। इसी बीच छत तरफ से खींचे गए अर्थिंग की तार में करंट के चपेट में आ गया। जिससे दोनों युवक घायल हो गया।
करंट के चपेट में आने से दो युवक घायल, एक को किया गया रेफर
RELATED ARTICLES