Friday, July 4, 2025
Homeक्राइमस्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को 24 घंटे में उड़ा देने...

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को 24 घंटे में उड़ा देने की धमकी

रांची- झारखंड के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को गुरुवार देर रात अज्ञात शख्स ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी। मंत्री अंसारी ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें 24 घंटे के भीतर जान से मारने की बात कही और अपशब्द भी कहे।

डॉ. अंसारी ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी और कॉल करने वाले का मोबाइल नंबर भी वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कॉल करने वाले की पहचान में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि डॉ. इरफान अंसारी इस समय नई दिल्ली में हैं, जहां वे अपने सहयोगी मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत खराब होने की सूचना पर उनसे मिलने पहुंचे थे। वहीं, इस गंभीर घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular