Saturday, July 5, 2025
Homeखबर स्तम्भधरती आबा अभियान के तहत लगाया गया शिविर, शिविर की जानकारी पंचायत...

धरती आबा अभियान के तहत लगाया गया शिविर, शिविर की जानकारी पंचायत की मुखिया को नहीं मिलने से जताई नाराजगी

गिद्धौर -प्रखंड के सिंदूरबे गांव में धरती आबा अभियान के तहत शिविर लगाया गया।शिविर बीडीओ राहुल देव के नेतृत्व में लगाया गया।शिविर में 54 आयुष्मान कार्ड,12 जॉब कार्ड तथा 30 किसानो के बीच मक्का और मड़वा बीज का वितरण किया गया।इस दौरान बीडीओ राहुल देव ने बताया कि अनुसूचित जनजाति लोगो का उत्थान को लेकर शिविर लगाया गया है।

बगैर मुखिया के जानकारी से लगाया गया शिविर,मुखिया ने जताई नाराजगी

शिविर लगने की जानकारी पंचायत की मुखिया बेबी देवी को नहीं मिलने से नाराजगी व्यक्त की।उन्होंने कहा कि पहरा पंचायत के सिंदूरबे गांव शिविर लगाया गया है।बीडीओ राहुल देव तथा प्रभारी पंचायत सेवक चितरंजन शर्मा ने गांव लोगो को बिना जानकारी तथा प्रचार प्रसार के लगा दिए।जिससे कई गांव के ग्रामीणों नहीं पहुंचे।मुखिया बेबी देवी ने कहा कि पंचायत सचिव के मनमाने रवैए से पहरा पंचायत का विकास नहीं पा रहा है।पंचायत सचिव के कार्यों से क्षुब्ध होकर कई बार बीडीओ को आवेदन दिया है,परंतु आज तक कुछ नहीं हुआ।शिविर की जानकारी मुखिया बेबी देवी को नहीं मिलने से नाराज मुखिया ने चतरा उपायुक्त को जनता दरबार में आवेदन दे करवाई करने की मांग करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular