Saturday, July 5, 2025
Homeखबर स्तम्भझगड़े में 5 साल के बच्चे की मौत, दो नाबालिगों पर आरोप

झगड़े में 5 साल के बच्चे की मौत, दो नाबालिगों पर आरोप

चतरा-  चतरा सदर थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव में बुधवार शाम दो बच्चों के बीच हुए झगड़े में 5 वर्षीय कार्तिक कुमार की मौत हो गई। मृतक के पिता वीरु कुमार भारती ने बताया कि कार्तिक पड़ोस की दुकान से बिस्कुट लाने गया था, जहां खेल के दौरान दूसरे बच्चे से उसका झगड़ा हो गया। इस बीच, पूर्व मुखिया केदार भुईंया के बेटों, 15 वर्षीय रीशु कुमार और 13 वर्षीय डीसू कुमार ने कथित तौर पर कार्तिक को उठाकर पत्थर के छर्री पर पटक दिया, जिससे उसकी गर्दन मुड़ गई और वह बेहोश हो गया।आनन-फानन में कार्तिक को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता ने रीशु और डीसू के खिलाफ सदर थाना में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। दूसरे पक्ष पूर्व मुखिया केदार भरती से पूछा गया तो बताया कि यह मेरे बेटे पर गलत आरोप लगाया जा रहा है

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular