Wednesday, July 2, 2025
Homeखबर स्तम्भ64 में 40 #DSP प्रमोशन बिहारी कैसे हुए- टाइगर जयराम महतो

64 में 40 #DSP प्रमोशन बिहारी कैसे हुए- टाइगर जयराम महतो

रांची- स्थानीयता और 1932 खतियान नीति की आवाज बन चुकेे जयराम महतो फिर से एकबार चर्चा में है। राज्य सरकार को घेरते हुए इस बार स्थानीयता का सवाल 64 इन्स्पेक्टर को #DSP बनाया गया जिसमें 40 बिहार के है। इस बार का बवाल इसी पर है। 

टाइगर जयराम महतो की पार्टी के तरफ से पहले ही  X एप पर ट्वीट किया जा चुका है अब टाइगर ने खुद X एप पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि कैसे लिया झारखण्ड , लड़ के लिया झारखण्ड, मर के लिया झारखण्ड, कट के लिए झारखण्ड , किसके लिए, आज ये सवाल होगा, अगर झारखंडियो के लिए झारखण्ड तो फिर, 64 में 40 #DSP प्रमोशन बिहारी कैसे हुए। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है। 

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 64 में 40 #DSP प्रमोशन बिहारी कैसे हुए- टाइगर जयराम महतो

ज्ञात हो कि इस पहले उनकी पार्टी ने X एप  पर ट्वीट करते हुए लिखा था ‘झारखंड सरकार ने राज्य के 64 इन्स्पेक्टर को #DSP में प्रोन्नति की जिसमें 40 बिहार के’ इसके साथ चार पन्नों की सूची भी पोस्ट की गई है. इसमें सभी 64 उत्तीर्ण अभियर्थियों के नाम प्रकाशित है जिन नामों को लेकर ये दवा किया जा रहा है की इन उत्तीर्ण नामों मे 40 लोग बिहार के है।

RELATED ARTICLES

Most Popular