Monday, January 26, 2026
Homeखबर स्तम्भक्या तेरे नाम का लुक अब्दुल कलाम से इंस्पायर्ड था? सलमान...

क्या तेरे नाम का लुक अब्दुल कलाम से इंस्पायर्ड था? सलमान खान ने किया खुलासा

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में कपिल शर्मा और सलमान खान की जुगलबंदी को देख लोग दिवाने हो गए। वैसे तो इस शो में कई खुलासे हुए है। शो के दौरान सलमान खान कपिल के साथ जमकर मस्ती करते दिखे। कई सीक्रेट्स का भी खुलासा किया, कई खुलासे ऐसे भी है जिनसे उनके फैंस अब तक अंजान थे।

बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीजन बीते दिन शनिवार को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ। शो के पहले ही एपिसोड में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। मजेदार बात ये रही कि बातचीत के दौरान सलमान खान ने वैसे तो कई खुलासे किए मगर बात जब उनके  मशहूर फिल्म ‘तेरे नाम’ लुक के बारे में पुछा गया तो सलमान खान ने ‘तेरे नाम’ के अपने चर्चित लंबे बालों वाले लुक का राज खोला। सलमान ने बताया, “ये ‘तेरे नाम’ का जो लुक है, वो असल में अब्दुल कलाम साहब से प्रेरित था।” उन्होंने आगे कहा कि यह आइडिया उनके हेयर स्टाइलिस्ट का था, जिसने उन्हें सजेस्ट दिया था कि यह लुक भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की हेयरस्टाइल से मिलता-जुलता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular