Saturday, April 26, 2025
Homeखबर स्तम्भवन पट्टा सहित अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले ने शहर में...

वन पट्टा सहित अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले ने शहर में निकाला आक्रोश मार्च

चतरा : वन पट्टा सहित अन्य माँगो के समर्थन में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शहर में आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च में सैकड़ों महिला पुरूष कार्यकर्ता शामिल थे, जिनके हांथों में स्लोगन लिखी तख्तियां थी। कार्यकर्ता का मांग है कि खेतों का जोत कोर करने वाले किसानों को वन पट्टा देना होगा, विस्थापितों को उचित मुवावजा एवं पुनर्वास की गारंटी देना होगा, मनरेगा मजदूरों को वर्ष में 300 दिन काम और काम के बदले 600 रुपया मजदूरी की व्यवस्था लागू करने, बिजली पानी सहित अन्य मांगों कार्यकर्ता कर रहे थे। रैली का नेतृत्व चतरा जिला प्रभारी त्रिलोकी नाथ ने किया। रैली पोस्टऑफिस चौक से निकाला गया और आक्रोश मार्च केशरी चौक तक गई जहां आम सभा में तब्दील हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular