चतरा : चतरा में तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में ख़िरगड्डा गांव निवासी बसंती देवी (25 वर्ष), डहूरी गांव निवासी चेतलाल यादव ( 70 वर्ष) और मुन्नी यादव (68 वर्ष) का नाम शामिल है। बताया जाता है कि बसंती देवी बारिश के दौरान अपने घर के समीप स्थित कुँवा पर पानी भरने गई थी। इसी दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। वहीं चेतलाल यादव और मुन्नी यादव दोनो चचेरे भाई गांव के किनारे जंगल के समीप मवेशी चरा रहे थे। इसी दौरान बारिश होने लगी। दोनों बचने के लिए एक बरगद पेड़ के नीचे खडे हो गए। इसी दौरान बज्रपात हुई और दोनों इसकी चपेट में आकर घायल हो गए। आनन फानन में तीनों के परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया । जहां तीनों की स्थिति सामान्य बनी हुई है।
तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात में 3 घायल, सदर अस्पताल में भर्ती
RELATED ARTICLES