रांची में अरगोड़ा के समीप डिबडीह पुल के अंदर एक बाइक खड़ी है। यह बाइक स्टैंड पर लगाकर खड़ी की गई है। और वैसे ही छोड़ दी गई है। सुबह से ही लोगों के बीच यह बाइक चर्चा का विषय बनी हुई है। काफी संख्या में लोग खड़े होकर इसे देख रहे हैं।
अंदाज़ यह लगाया जा रहा है की रात में दारु पीने के बाद चालक इसमें गिर गया होगा इसके बाद यहां से वह निकल नहीं सका होगा और गाड़ी यही छोड़कर चला गया। किसी अनहोनी के भी आशंका जताई जा रही है। देखने वाली बात होगी कि आखिर जो बाइक किसकी है और कैसे यहां पहुंची।