रांची- पंडरा के रवि स्टील के समीप स्थित विशाल फुटवेयर नामक दुकान के संचालक व आजसू पार्टी के रातू प्रखंड के उपाध्यक्ष भुपल साहू का अपराधियों ने गला रेत दिया. जख्मी हालत में उन्हें रातू के सिमलिया रिंग रोड स्थित इस्टर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. घटना बुधवार की शाम 6:45 बजे की है. वह रातू के चटकपुर स्थित सरना टोली के रहनेवाले थे. सूचना मिलने के बाद वहां रातू थाना प्रभारी राम नारायण सिंह पहुंचे और घायल को तुंरत इस्टर्न अस्पताल में भर्ती कराया. तब तक व्यवसायी का काफी खून बह चुका था. चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत खून चढ़ाने की व्यवस्था की, लेकिन उन्हें बचाने में कामयाबी नहीं मिली. इधर, दुकानदारों ने बताया कि रवि स्टील के पास ही सत्संग चल रहा था. इस कारण किसी को कुछ पता नहीं चल पाया. दुकानदारों ने बताया कि जब वे जख्मी हालत में दुकान में गिर गये थे, उस समय हमें घटना की जानकारी मिली. इसके बाद हमलोगों ने तुरंत पंडरा पुलिस को फाेन किया. पंडरा पुलिस तो नहीं पहुंची, लेकिन रातू थाना प्रभारी वहां पहुंच गये. इस कारण पंडरा पुलिस के खिलाफ लोग आक्रोशित थे. बाद में आजसू नेता भरत काशी घटनास्थल और बाद में अस्पताल पहुंचे. बताया जाता है कि भरत काशी ने विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. उस समय भुपल साहू ने बढ़-चढ कर उनका सहयोग किया था. उस समय कई लोग उनके दुश्मन बन गये थे. इधर, पुलिस ने घटना के बाद अगल-बगल के दुकान की सीसीटीवी की जांच की है. लेकिन अभी तक अपराधियों के बारे में कुछ सुराग मिल नहीं पाया है. इधर, सूचना मिलते ही डीआइजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता सहित कई वरीय व कनीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे.
“रांची में आजसू नेता भुपल साहू की हत्या, पुलिस जांच जारी”
RELATED ARTICLES