Saturday, April 26, 2025
Homeखबर स्तम्भदेबुका हॉस्पिटल में अत्याधुनिक दंत चिकित्सा विभाग का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुदेश...

देबुका हॉस्पिटल में अत्याधुनिक दंत चिकित्सा विभाग का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुदेश कुमार महतो ने किया

रांची- आज देबुका हॉस्पिटल लालपुर रांची में, अत्याधुनिक दंत चिकित्सा विभाग और राज्य में पहली बार किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में निःशुल्क 12 महीनों का नर्सिंग ट्रेनिंग इनिशिएटिव डॉक्टरों द्वारा लिया जा रहा है, इस कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो और फॉदर अजीत प्रोविजनल रांची के कर कमलों द्वारा किया गया।
हॉस्पिटल के डायरेक्टर वरीय चिकित्सक डॉ सुरेश प्रसाद देबुका जो कि हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं, डॉ रेखा देबुका वरीय स्त्री रोगी विशेषज्ञ  , डॉ एकांश देबुका हड्डी रोग विशेषज्ञ “जिन्होंने इंग्लैंड ” से योग्यता प्राप्त किया है , डॉ गुंजिता वरीय पैथोलॉजिस्ट , डॉ दिनेश ठाकुर वरीय फिजियोथैरेपिस्ट ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया ।
दंत चिकित्सा विभाग के डॉ पार्थ परितोष और डॉ नित्या तिवारी प्रोस्टेडेंटिस, इंप्लांटोलॉजिस्ट ने डेंटल से संबंधित रोगों, दंत चिकित्सा से संबंधित सेवाओं एवं कार्य अनुभव के बारे मे जानकारी दी।
कार्यक्रम में मांडू विधायक श्री निर्मल महतो, डॉ देवशरण भगत, एस्ट्रोलॉजर श्री आर के तिवारी, समाज सेवक श्री दीपक लोहिया, श्री आर के दत्ता (जी म)  प्रभात खबर , डॉ सुमन दुबे, डॉ अमिताभ, डॉ अर्चना पाठक, गिरिजा नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर श्री नमन ठाकुर, ऋषभ मेहता, संजय मेहता एवं अन्य झारखंड राज्य के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ चिकित्सक , समाज सेवक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular