Saturday, April 26, 2025
Homeखबर स्तम्भस्वराज यात्रा का समापन

स्वराज यात्रा का समापन

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा पांच “प” पहाड़, पानी, पौधा, पंचायत राज और पेशा कानून पर आधारित चार दिवसीय “स्वराज पदयात्रा” जो दिनांक 19 मार्च को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलीहातू, खूंटी से शुरू हुआ और आज मोराबादी स्थित बापू वाटिका में प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश की उपस्थिति में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विशाल प्रतिभा पर माल्यार्पण कर समापन किया गया।

साथ में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर, श्री बंधु तिर्की, श्री रविंद्र सिंह, श्री जयशंकर पाठक, श्री राजीव रंजन प्रसाद, श्री गजेंद्र सिंह, श्री सतीश पाॅल मुंजनी, डॉ राकेश किरण महतो, पंचायती राज संगठन के सुनीत शर्मा, शांतनु मिश्रा, ग्राम प्रधान नेल्सन मुंडा मुखिया – अमर मुंडू, अंजनी रंजन, अनुप्रिया सोय, अनामिका सरकार, पवन कुमार बबलू , समीर सुंडी, रितेश तमसोय, विवेक विशाल, विशाल सुमबुरुई, सुभाष नाग, त्रिभुवन कुमार, अमितेश कुमार, लक्ष्मण हसदा, आनंद सिंकू, प्रशांत अंबेडकर, नीरज कुमार, संतोष राय, रंजन बोईपाई, जानकी महतो, एडवर्ड मिंज, विल्सन सोय, जैक पूर्ति एवं अन्य स्वराज यात्री सम्मिलित हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular