Tuesday, March 11, 2025
Homeखबर स्तम्भइण्डियन ऑयल पेट्रोल पंप का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ

इण्डियन ऑयल पेट्रोल पंप का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ

गिरिडीह : कोवाड़ रोड में मंगलवार को पनयडीह के पास मुख्य मार्ग में इण्डियन ऑयल पेट्रोल पंप का उद्घाटन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के नगर एवं विकास मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू , विशिष्ट अतिथि प्रणव वर्मा, अलगुंदा पंचायत मुखिया भागीरथ मंडल, जीतपुर के पूर्व मुखिया लेखो मंडल, बैंक मैनेजर अन्द्रियास टुडू, मुखिया बिनोद हेम्ब्रम भी शरीक हुए।

कार्यक्रम का संचालन कानन किस्कू ने किया। कार्यक्रम के पहले मुख्य अतिथि समेत तमाम अतिथियों को पुष्प कुछ देकर और सोल देकर स्वागत किया गया इसके उपरांत उपस्थित तमाम अतिथियों के द्वारा फीता काटकर पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि नगर एवं विकास मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि अब गिरिडीह कोवाड रोड में पेट्रोल डीजल की सुविधा आसानी से मुहैया हो जाएगी और राहगीरों को बहुत ही आसानी से पेट्रोल और डीजल उपलब्ध हो जाएगा। जानकारी देते हैं उन्होंने कहा कि इस गिरिडीह कोवाड रोड का भी जीर्णोद्धार बहुत जल्द होने जा रहा है कहां की काफी लंबे अरसे से इस क्षेत्र के लोगों का मांग रहा है कि सड़क जर्जर स्थिति में है और नई सड़क की आवश्यकता है जनता की इसी मांग को लेकर इस सड़क के निर्माण को लेकर एक प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है जो स्वीकृत भी हो गया है जिसका निर्माण बहुत जल्द ही शुरू होने वाला है।

पेट्रोल पंप संचालक जिला परिषद सदस्य परवीन मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि इस रोड में काफी दिनों से पेट्रोल पंप की मांग हो रही थी जिसको लेकर वह काफी दिनों से प्रयासरत थे। और काफी मशक्कत के बाद पेट्रोल पंप इस रोड में अब खुल गया है लोगों को यहां पेट्रोल और डीजल आसानी से मिल सकेगा।

कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद सदस्य अनवर अंसारी,  लेदा के पूर्व मुखिया वासुदेव नारायण सिंह, सांसद प्रतिनिधि बैजनाथ वर्मा, जागो फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ कुमार,  राजेश पांडेय,  सुनील पांडेय, मुकेश पांडेय, अनुज कुमार पांडेय, अंबिका सिंह, महेंद्र दास,  अमित कुमार पांडेय  समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular