गिरिडीह : झारखंड मुक्ति मोर्चा का चार मार्च को होने वाला 52वां स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर जिला संयोजक संजय सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल झंडा मैदान का निरीक्षण किया गया इस बाबत जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि 4 मार्च को होने वाले 52 वा स्थापना दिवस शहर के झंडा मैदान में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा साथ ही गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन की राजनीतिक शुरुआत 4 मार्च से हुई थी जिसका वर्षगांठ भी उत्साह से मनाया जाएगा वहीं राजनीतिक कार्यक्रम के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होना है जिसके लिए सारी तैयारी किया जा रहा है मौके पर एसडीपीओ जीत वाहन उरांव जेएमएम नेता अजीत कुमार पप्पू रॉकी सिंह राकेश रंजन अभय सिंह सहित कई जेएमएम कार्यकर्ता मौजूद थे।