Friday, March 14, 2025
Homeखबर स्तम्भपेपर लीक मामले में आज CID के साथ बैठक करेगी, जैक...

पेपर लीक मामले में आज CID के साथ बैठक करेगी, जैक की टीम

रांची : जैक पेपर लीक मामले में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अधिकारी आज सीआईडी के साथ अहम बैठक करेंगे | इस बैठक में मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की पूरी रिपोर्ट पेश की जाएगी और यह तय किया जाएगा कि जांच CID करेगी या SIT का गठन होगा |

राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मैट्रिक परीक्षा लीक मामले को लेकर एक अहम बैठक की। जिसमें शामिल वरीय पुलिस पदाधिकारी को जैक के द्वारा प्रश्न पत्र को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया को समझने के निर्देश दिए गए। जैक अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में परीक्षा की पूरी प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी को साझा किया जाएगा।

शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा है, जिस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular