Friday, March 14, 2025
Homeखबर स्तम्भएसबीआई प्रबंधक ने कराया बोकारो थर्मल थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज

एसबीआई प्रबंधक ने कराया बोकारो थर्मल थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज

बोकारो में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर सीसीएल कर्मी ने 19 लाख 79 हजार रुपया का लिया एसबीआई बोकारो थर्मल शाखा से लोन, लोन लेने के 4 माह बाद  ही हो गया सेवानिवृत।बताते चले की बोकारो के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के सीसीएल के कथारा स्टोर में सिक्यूरिटी सुपरवाइजर के पद पर पदस्थापित सीसीएल कर्मी  ने फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर एसबीआई बैंक बोकारो थर्मल शाखा से 19 लाख 79  हजार रुपया का धोखाधड़ी लोन लेकर कर  लिया है। सीसीएल कर्मी ने अपने जन्म प्रमाण पत्र में फेर बदल करने सेवानिवृत होने के मात्र चार महीना पहने 19 लाख 79 हजार रुपया का लोन ले लिया और सेवानिवृत होने के बाद मिले रुपए को दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर दिया। अब बैंक प्रबंधन को  चिंता सता रही है कि अब सेवानिवृत कर्मी से लाखों रुपया लोन का वसूली कैसे करेंगे। इस सम्बन्ध में एसबीआई बोकारो थर्मल शाखा प्रबंधक सुभाष कुमार से बोकारो थर्मल थाना की पुलिस को लिखित शिकायत आवेदन देकर रूपया वापसी करने की गुहार लगाई है। वही बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सेवानिवृत सीसीएल कर्मी जानबूझ कर सेवानिवृत होने के समय फर्जी दस्तावेज देकर बैंक से लोन ले लिया । आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular