Friday, March 14, 2025
Homeखबर स्तम्भइनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने बेंगाबाद मिडिल स्कूल में एक...

इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने बेंगाबाद मिडिल स्कूल में एक माह का मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण पूरा किया

गिरिडीह : इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन द्वारा बेंगाबाद मिडिल स्कूल में आयोजित एक माह का मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में सेंसई करन कुमार ने लगभग 175 छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। आज के समय में आत्मरक्षा विशेष रूप से बालिकाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है, और इस उद्देश्य से क्लब ने यह पहल की।

कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, क्लब की ओर से 151 लंच बॉक्स और सैनिटरी पैड्स का भी वितरण किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सुनिता जी, शिक्षिका अंजू जी, शिक्षक आशुतोष कुमार पांडे, संतोष कुमार तिवारी साहब अंजुम और चंदन सर तथा टाइगर्स कराटे क्लब के शिक्षक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

पूरे कार्यक्रम का आयोजन इनर व्हील क्लब गिरिडीह सनशाइन की अध्यक्ष सोनाली तारवे की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर आईपीपी सुमन गौरीसारिया, कोषाध्यक्ष स्मृति आनंद, शशि जैन, किरण कुमारी सहित क्लब की कई सदस्याएं उपस्थित रहीं।

यह आयोजन क्लब द्वारा समाज में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।

RELATED ARTICLES

Most Popular