Monday, January 26, 2026
Homeखबर स्तम्भबेरमो के जारंगडीह रोडसेल में हुई दो पक्षों के बीच मारपीट

बेरमो के जारंगडीह रोडसेल में हुई दो पक्षों के बीच मारपीट

बोकारो : जिले के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र स्थित जारंगडीह रोड सेल में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में नाजिर हुसैन को गम्भीर चोटे आई है।जिसका इलाज डीवीसी के बोकारो थर्मल अस्पताल में करवाया गया। घटना की लिखित शिकायत दोनो पक्षों की ओर से बोकारो थर्मल थाना की पुलिस को देकर कार्यवाई की मांग की गई है। घायल नाजिर हुसैन ने बताया कि जारंगडीह में संचालित रोड सेल में कोयला लोड करने हेतु ट्रैक लगाने गए हुए थे इसकी भी रोग सेल में मौजूद लोगों ने मारपीट शुरू कर दिया। बता दे सीसीएल के जारंगडीह कोलियरी में रोड सेल नामक एक कमिटी संचालित है। जो सीसीएल अधिकारियों एवं पुलिस की आपसी मिलीभगत से बाहरी ट्रैकों को एवं बाहरी लोगों को कोलियरी से कोयला ले जाने से रोकती है। यही कारण है जारंगडीह में कोयला उठाव एवं रुपया गमन करने को लेकर आएदिन मारपीट व खूनी संघर्ष होते रहती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular