राजधानी रांची के विभिन्न इलाकों में आज यानी बुधवार को बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसे लेकर JBVNL ने जानकारी दी है। JBVNL के मुताबिक, 33/11 केवीए हरमू पावर सबस्टेशन और 33/11 केवीए पुंदाग-दीपाटोली फीडर से सुबह 11:30 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसके अलावा 33/11 केवीए अशोकनगर पुंदाग फीडर से सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक और 33/11 केवीए हटिया पावर सबस्टेशन से सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक बिजली की आपूर्ति नहीं होगी।
इन नंबरों पर ले सकते हैं जानकारी
अशोक नगर उपकेंद्र : 9430344770
पुंदाग उपकेंद्र : 9430344710
हरमू उपकेंद्र : 9534743064
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे जरूरी काम पहले ही निपटा लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।