Tuesday, July 8, 2025
Homeखबर स्तम्भभूमि विवाद में जमकर हुई मारपीट, आठ घायल

भूमि विवाद में जमकर हुई मारपीट, आठ घायल

चतरा : लावालौंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आतमपुर गांव में भूमि विवाद में दो गुट आपस में भीड़ गए। दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले। इस घटना मे आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में बसंती देवी, सुप्रिया देवी, रविन्द्र प्रसाद, परमेश्वर कुमार, प्रकाश कुमार, राधेश्याम प्रसाद, सिकंदर कुमार व यशोदा देवी का नाम शामिल है। पीड़ित के परिजन जितेंद्र कुमार ने बताया कि हमलोगों का पुश्तेनी जमीन है। जिसपर हरि गंझू आदि के द्वारा बाजबरण कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। जब इसका विरोध हमलोगों के द्वारा किया गया तो हरि गंझू सहित करीब चार दर्जन लोग लाठी डंडे लेकर टूट पड़े और बेरहमी से मारपीट किया। इस घटना में सभी घायल लोगों का उपचार सदर अस्पताल चतरा में किया जा रहा है। वहीं इस मामले में लावालौंग थाना में घायल पक्ष के द्वारा एक आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular